दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में आज से घर-घर जाकर 5 साल तक के बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

Polio Vaccination Campaign: दिल्ली में जो बच्चे पोलियो की दवा पीने से छूट गए हैं उन्हे 11 से 15 दिसंबर 2023 तक दवा पिलाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर 5 साल के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2023, 8:15 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में 11 से 15 दिसंबर तक स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो के टीके की खुराक पिलाएंगे. इसके लिए निदेशालय ने टीम बनाई है. पोलियो के खिलाफ मजबूत प्रतिरोधकता के लिए दिल्ली सरकार की ओर से रविवार को उप राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का आयोजन किया गया था. इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई. जो बच्चें पोलियो की खुराक से वंचित रह गए हैं सोमवार से अगले पांच दिनों तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पोलियोरोधी दवा पिलायी जाएगी.

गौरतलब है कि, रविवार को पूरी दिल्ली में 5 हजार 836 बूथों पर 6 लाख 8664 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. 11 से 15 दिसंबर तक टीम घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी. इन पांच दिनों में 50 लाख से अधिक घरों पर टीमों द्वारा दौरा किया जाएगा. जिससे पोलियो के खुराक से छूटे हुए बच्चों को खुराक पिलाई जा सके. उम्मीद है कि इस अभियान के दौरान 18 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.

पहली बार ऐसा हो रहा है कि यह कार्यक्रम जिला मजिस्ट्रेटों और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के सीधे नियंत्रण में चलाया गया. जिन्होंने जनशक्ति, रसद, आईईसी, वैक्सीन वितरण, कोल्ड चेन और बूथों के स्थान का प्रबंधन किया. पूरा कार्यक्रम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, जीएनसीटीडी के तहत परिवार कल्याण निदेशालय, जीएनसीटीडी, विकास भवन - II की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-World Polio Day 2023 : पोलियो मुक्त होने की 12वीं वर्षगांठ मना रहा है भारत, पड़ोसी मुल्क इस बीमारी के उन्मूलन में बड़ा खतरा

अस्पतालों, आंगनवाड़ी केंद्रों, चयनित मेट्रो स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थानों, स्कूलों, सरकारी और निजी संस्थानों सहित सभी स्वास्थ्य सुविधाओं पर बूथ आयोजित किए गए. पल्स पोलियो कार्यक्रम सभी 11 जिलों में संबंधित जिला प्रशासन द्वारा बड़े मनोरंजन और उल्लास के साथ शुरू किया गया. बीते रविवार पल्स पोलियो बूथ पर 5 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई गई. इन लाभार्थियों की बाएं हाथ की छोटी उंगली के नाखून पर मार्कर से निशान लगाया गया.

  1. यह भी पढ़ें-पोलियो को मात: आस्था की ताकत और विश्वास के पैरों से 250 किमी की यात्रा पर निकला युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details