दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रिश्वत लेते पकड़ा गया कनॉट प्लेस से हवलदार, CBI ने मारा छापा - दिल्ली कनॉट प्लेस पुलिस हवलदार भ्रष्टाचार के मामले

कनॉट प्लेस थाने में तैनात दिल्ली पुलिस के एक हवलदार को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया है. मंगलवार शाम को कनॉट प्लेस इलाके से घूस लेते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई की टीम उसे अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है. हवलदार अजीत को सीबीआई बुधवार को अदालत के समक्ष पेश करेगी.

Policeman caught taking bribe in Delhi
हवलदार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया

By

Published : Jan 13, 2021, 10:10 AM IST

नई दिल्ली:सीबीआई को कनॉट प्लेस थाने में तैनात हवलदार अजीत के खिलाफ शिकायत मिली थी. इस शिकायत पर सीबीआई की एक टीम शिकायतकर्ता के साथ कनॉट प्लेस इलाके में पहुंची. यहां पर शिकायतकर्ता से जब हवलदार अजीत ने रुपये लिए तो उसी समय सीबीआई की टीम ने छापा मारकर अजीत को पकड़ लिया. उसके पास से रिश्वत के रूप में ली गई रकम भी बरामद हो गई. इसके बाद सीबीआई की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.



ये भी पढ़ें:-शिकायतें मिलने पर उपमुख्यमंत्री ने श्रम कार्यालय के मैनेजर को किया बर्खास्त


गिरफ्तार किया गया अजीत वर्ष 2006 में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था. एक पदोन्नति पाने के बाद वह हवलदार बन चुका था. फिलहाल उसकी तैनाती नई दिल्ली जिला के कनॉट प्लेस थाने में थी. सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि इस रिश्वत कांड में उसके साथ कोई अन्य पुलिसकर्मी शामिल था या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details