दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Anand Parbat: पढ़ाई-मोबाइल के लिए जब पड़ी डांट, घर छोड़ कर चली गई नाबालिग - anand parbat missing girl case

आनंद पर्वत (Anand Parbat) इलाके में पढ़ाई को लेकर जब एक बच्ची को घरवालों ने डांटा तो वह गुस्से में घर छोड़कर चली गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इस लापता बच्ची (Missing Girl) को 3 घंटे अंदर खोज निकाला.

police traced missing girl in anand parbat with in three hours
Anand Parbat: पढाई-मोबाइल के लिए जब पड़ी डांट, घर छोड़ कर चली गई नाबालिग

By

Published : May 31, 2021, 4:28 PM IST

नई दिल्ली:आनंद पर्वत (Anand Parbat) इलाके में एक 11 वर्षीय बच्ची को परिजनों ने पढ़ाई नहीं करने और मोबाइल इस्तेमाल करने के चलते डांट दिया. इससे नाराज होकर बच्ची घर छोड़कर चली गई. परिजनों ने जब इस मामले की शिकायत आनंद पर्वत (Anand Parbat) थाना पुलिस से की तो पुलिस टीम ने लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पटेल नगर में इस बच्ची को तलाश लिया. कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद इस बच्ची को उसके परिवार को सौंप दिया गया है.

पुलिस ने बच्ची को खोजा
डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार 29 मई की शाम एक शख्स ने अपनी 11 वर्षीय बेटी के लापता (Missing Girl) होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. उसने बताया कि वह गायत्री कॉलोनी में रहता है जहां से उसकी बच्ची सुबह से लापता (Missing Girl) हो गई है. उन्होंने अपने स्तर पर उसे काफी तलाशा, लेकिन वह नहीं मिली. सूचना मिलते ही आनंद पर्वत पुलिस (Anand Parbat Police) ने आसपास के थानों में भी इसकी जानकारी दी और बच्ची को तलाशने का काम शुरू किया. लगभग 40 पुलिसकर्मियों की टीम बच्ची की तलाश में लगाई गई और ई-रिक्शा के जरिए इस बच्ची के बारे में पूरे क्षेत्र में अनाउंसमेंट भी किया गया. पार्क में पुलिस को मिल गई बच्ची

लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम को यह बच्ची पार्क में अकेले बैठी हुई मिली. वह आनंद पर्वत (Anand Parbat) से पटेल नगर इलाके में चली गई थी. पुलिस टीम ने इस बच्ची को वहां से अपने साथ ले लिया और कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया. बच्ची ने पुलिस को बताया कि परिजनों ने उसे पढ़ाई के लिए डांटा था. इसके अलावा मां का मोबाइल इस्तेमाल करने के चलते भी उसे डांटा गया था. इसके चलते वह सुबह 10 बजे घर से चली गई थी और यहां पटेल नगर के पार्क में बैठी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details