दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पुलिस ने रोका, लगा भीषण जाम - लखनऊ में जाम

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राजधानी लखनऊ में पुलिस ने रोक दिया. मनीष सिसोदिया एक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने जा रहे थे. काफिला रोके जाने की वजह से रायबरेली रोड पर भीषण जाम लग गया.

Police stopped Manish Sisodia
मनीष सिसोदिया को पुलिस ने रोका

By

Published : Dec 23, 2020, 1:20 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के रायबरेली रोड उतरथिया पुल के नीचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पुलिस ने रोक दिया. मनीष सिसोदिया को रायबरेली रोड पर रोके जाने की वजह से कई किलोमीटर का भीषण जाम लग गया, जिसमें कई एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही.

मनीष सिसोदिया को पुलिस ने रोका

पुलिस ने रोका मनीष सिसोदिया का काफिला

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लखनऊ आए हुए थे. लखनऊ में प्रेस कान्फ्रेंस के बाद उनका काफिला लखनऊ के उतरेठिया रायबरेली के लिए निकला. यहां उन्हें एक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करना था. जैसे ही मनीष सिसोदिया का काफिला उतरेठिया हाइवे के नीचे पहुंचा, पुलिस ने उनके काफिले को रोक लिया और निरीक्षण पर जाने की अनुमति नहीं दी.

पुलिस और आप नेताओं के बीच चली नोक-झोंक

काफी देर तक पुलिस और आम आदमी पार्टी के नेताओं की नोक-झोंक चलती रही, जिसमें रायबरेली रोड पर भीषण जाम लग गया. इस दौरान जाम में कई एंबुलेंस भी फंस गई. जाम का आलम यह था कि कई किलोमीटर तक केवल गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आ रही थीं. आम आदमी पार्टी के नेताओं की नाराजगी को देखते हुए डीसीपी पूर्वी ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details