नई दिल्ली: लाल किला इलाके में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसी क्रम में प्रोटेस्टर्स का एक समूह दरियागंज होते हुए लाल किला जाने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने रोक लिया.
CAA पर 'महाभारत': लाल किले की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका - Police stopped protesters In Daryaganj moving towards Red Fort
पुरानी दिल्ली के लाल किले इलाके में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है. प्रोटेस्टर्स की मांग है कि वो पहले उनके साथियों को छोड़ें तभी वो यहां से जाएंगे.
CAA के विरोध में प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी लगातार ये मांग कर रहे हैं कि पहले इनके साथियों को छोड़ा जाए और उसके बाद ही ये लोग यहां से जाएंगे.