नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर कई घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार को राजधानी में इजरायल के समर्थन में रैली का आयोजन कर प्रदर्शन करने की कोशिश की गई. इस बारे में जैसे ही पुलिस को भनक लगी, वे तुरंत ही वहां पहुंचे और आयोजकों से इस बाबत पूछताछ की. इसके बाद उनसे रैली की अनुमति की कॉपी मांगी गई, जिसपर परमिशन न होने के चलते आयोजकों को वापस लौटना पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार, यह प्रदर्शन दोपहर तीन बजे के करीब होना था, लेकिन उससे पहले ही दिल्ली पुलिस को इसके बारे में पता चल गया और दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट के पास सुरक्षा चाक चौबंद कर दी. इससे कुछ दिन पहले दिल्ली के जंतर मंतर पर फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया गया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया था. इस दौरान लोगों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की होने की बात भी सामने आई थी.