दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इंडिया गेट पर इजरायल के समर्थन में प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों को पुलिस ने लौटाया वापस - इजरायल के समर्थन में रैली का आयोजन कर प्रदर्शन

दिल्ली में शनिवार को इंडिया गेट पर इजरायल के समर्थन में प्रदर्शन करने कुछ लोग पहुंचे. इस दौरान पुलिस से घंटों बातचीत के बाद प्रदर्शनकारियों को वापस लौटना पड़ा.

Police sent back people who came to protest
Police sent back people who came to protest

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 21, 2023, 11:02 PM IST

नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर कई घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार को राजधानी में इजरायल के समर्थन में रैली का आयोजन कर प्रदर्शन करने की कोशिश की गई. इस बारे में जैसे ही पुलिस को भनक लगी, वे तुरंत ही वहां पहुंचे और आयोजकों से इस बाबत पूछताछ की. इसके बाद उनसे रैली की अनुमति की कॉपी मांगी गई, जिसपर परमिशन न होने के चलते आयोजकों को वापस लौटना पड़ा.

मिली जानकारी के अनुसार, यह प्रदर्शन दोपहर तीन बजे के करीब होना था, लेकिन उससे पहले ही दिल्ली पुलिस को इसके बारे में पता चल गया और दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट के पास सुरक्षा चाक चौबंद कर दी. इससे कुछ दिन पहले दिल्ली के जंतर मंतर पर फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया गया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया था. इस दौरान लोगों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की होने की बात भी सामने आई थी.

वहीं आज होने वाली रैली की बात करें तो इंडिया गेट पर आए प्रदर्शनकारियों और दिल्ली पुलिस के बीच कई घंटों तक बातचीत हुई. हालांकि यह बातचीत सफल नहीं हुई और प्रदर्शनकारियों को वापस कर दिया गया. बताया गया कि प्रदर्शनकारी बगैर अनुमति के यहां पहुंचे थे, जिसके चलते उन्हें वापस जाना पड़ा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए ग्रैप का दूसरा चरण लागू, लोगों से की गई ये अपील

यह भी पढ़ें-Rapid Rail: एनसीआरटीसी के एमडी ने कहा- लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए एनसीआरटीसी कर रही ऑटो और डीटीसी बस की व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details