दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR के 12 पर्यटक हिमाचल के मणिकर्ण घाटी में फंसे, रेस्क्यू - बर्फबारी

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बर्फबारी से फंसे 12 पर्यटकों को पुलिस ने रेस्कयू किया है. सभी पर्यटकों को वाहन के माध्यम से कुल्लू भेजा गया. पर्यटक अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो गए हैं.

12 tourists stranded at Manikarn valley in kullu due to heavy snowfall
12 पर्यटकों को पुलिस ने किया रेस्क्यू

By

Published : Jan 10, 2020, 1:51 PM IST

नई दिल्ली/कुल्लूःजिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में भारी बर्फबारी के कारण फंसे 12 पर्यटकों को पुलिस ने रेस्कयू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. कुल्लू पुलिस की टीम ने सभी पर्यटकों को अब उनके घरों की ओर रवाना कर दिया है.

12 पर्यटकों को पुलिस ने किया रेस्क्यू

जानकारी के अनुसार दिल्ली और गाजियाबाद से कुछ पर्यटक घूमने के लिए मणिकर्ण घाटी आए हुए थे. वे तोष गांव में गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे कि बीते दिनों हुई भारी बारिश व बर्फबारी के कारण घाटी के सभी सड़क मार्ग हिमखंड गिरने से बाधित हो गए.

जब पर्यटकों को वहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं देखा तो उन्होंने इस बारे पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही मणिकरण पुलिस की टीम पैदल उस गांव की ओर रवाना हुई और वहां से सभी पर्यटकों को सुरक्षित मणिकर्ण लाया गया. वहीं, सभी पर्यटकों को वाहन के माध्यम से कुल्लू भेजा गया और अब पर्यटक अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो गए हैं.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में भी एक बार फिर से मौसम विभाग ने घाटी में भारी हिमपात की चेतावनी दी है. तो ऐसे में सभी पर्यटक सुरक्षित स्थानों की ओर ही रहे और हिमपात वाले क्षेत्रों की ओर बिल्कुल भी ना जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details