दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दरियागंज ज्वेलरी शोरूम से चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चोरी के आभूषण गोंडा से बरामद

दरियागंज ज्वेलरी शोरूम से चोरी आभूषण को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने गोंडा से बरामद किया है. साथ ही मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 8, 2023, 9:08 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने दरियागंज इलाके में नाइट बर्गलरी को अंजाम देने के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान नौशाद अली के रूप में हुई है. यह गोंडा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. इसके पास से डेढ़ किलो ज्वेलरी और वारदात में इस्तमाल लोहा की रॉड बरामद किया गया है.

स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि दरियागंज इलाके में रात के अंधेरे में ज्वेलरी शोरूम में यह वारदात हुई. 16-17 जून की रात सेंधमारी करके डेढ़ किलो ज्वेलरी चोरी कर ली गई थी, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही थी. इस मामले में दरियागंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई. क्राइम ब्रांच की टीम भी इस मामले की छानबीन में लगी हुई थी. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आगे की तफ्तीश शुरू की. डीसीपी अंकित सिंह की देखरेख में एसीपी पंकज अरोड़ा, सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह की टीम को आखिरकार सुराग मिल गया और इस आरोपी को दरियागंज इलाके के जिम्नेजियम से गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर ज्वेलरी भी बरामद कर ली गई.

इसने दरियागंज ज्वेलरी शोरूम से चुराई गई ज्वेलरी को अपने गांव गोंडा में छिपाकर रखा था. पुलिस टीम ने वहां से छापा मारकर ज्वेलरी को बरामद किया. पूछताछ में इसने पुलिस को बताया कि उसने लोहे की रॉड की मदद से गेट पर लगे लॉक और शॉप के गेट को तोड़ा और फिर अंदर घुसकर वहां से लाखों की ज्वेलरी चुरा ली. वह लेबर का काम करता है, लेकिन ज्यादा पैसा कमाने चक्कर में उसने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: कार सहित 70 लाख की चोरी का हुआ खुलासा, शिकायतकर्ता ने खुद रची थी चोरी की साजिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details