नई दिल्ली:कांग्रेस नेता और तिरुअनंतपुरम से सांसद शशि थरूर की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. शशि थरूर की पत्नी (Sunanda Pushkar mysterious death) सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय ढंग से मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट में पुनर्विचार याचिका (Review petition filed in High Court) दाखिल की है. इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने अगस्त 2021 में थरूर को मामले से दोषमुक्त करार दिया था. इस फैसले के खिलाफ 15 महीने बाद दिल्ली पुलिस ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की है.
शशि थरूर की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विकास पाहवा ने पुनर्विचार याचिका दिल्ली से दाखिल किए जाने पर आपत्ति जताई. उनकी आपत्ति पर हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में एक नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में पुनर्विचार याचिका देरी से दाखिल किए जाने को लेकर एक माफी आवेदन भी दाखिल कर दिया है. कोर्ट ने इस मामले को 7 फरवरी 2023 के लिए सूचीबद्ध किया है.