नई दिल्ली:कोविड मरीजों से जिस प्रकार साइबर अपराध ठगी कर रहे हैं, उसने दिल्ली पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. इसके चलते दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी की है. इसमें गृह मंत्रालय एवं पेमेंट गेट-वे कंपनी की भी मदद ली जा रही है. ऐसी शिकायत मिलने पर पुलिस प्रयास करेगी कि आरोपियों के बैंक को फ्रीज कर ठगी रोक सके.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में सेना बुलाने पर खुद रक्षा मंत्री कर रहे विचार- हाईकोर्ट में बोली केंद्र सरकार
पुलिस ने शुरू किया हेल्पलाइन नंबर
दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन संख्या 011-23469900 की शुरुआत की थी. इस नंबर पर लोगों से अपील की गई थी कि वह एंबुलेंस द्वारा ओवरचार्जिंग की शिकायत करें. इसके अलावा ऑक्सीजन, दवा आदि की अधिक कीमत वसूलने वालों की शिकायत भी की जा सकती है. अब लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से इस हेल्पलाइन पर साइबर अपराध की शिकायत देने के लिए भी कहा गया है.
ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन कंसेंट्रटर्स की कमी से नहीं जानी चाहिए लोगों की जान : दिल्ली हाईकोर्ट
हाल ही में आठ FIR हुई दर्ज
सोशल मीडिया पर जगह-जगह चल रहे मैसेज के जरिए ऑक्सीजन और दवा के नाम पर लोगों के साथ ठगी की जा रही है. ऐसी कई शिकायतें दिल्ली पुलिस को मिल रही थी. पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर घूम रहे नंबरों पर लोग फोन कर मदद मांग रहे हैं और बिना सत्यापन के उन्हें रुपए दे दे रहे हैं. इसका फायदा उठाकर साइबर अपराधी ऑक्सीजन और दवा के नाम पर लोगों के साथ काफी ठगी कर रहे हैं. ऐसी कुछ शिकायतें दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन पर भी आई थी जिसके आधार पर 8 एफआईआर साइबर सेल एवं थानों में दर्ज की गई है. साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इसे लेकर तेजी से काम करें.
बैठक में हुआ फैसला, फ्रीज होगा बैंक खाता
इसे लेकर साइबर सेल ने सभी जिला के साइबर क्राइम सेल और क्राइम ब्रांच के साथ एक बैठक की. इसमें इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में यह तय किया गया कि ऐसी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में स्पेशल सीपी देवेश श्रीवास्तव और ज्वाइंट सीपी साइबरसेल प्रेमनाथ सहित 191 अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने दिल्ली पुलिस को आश्वासन दिया कि वह जालसाजी के खिलाफ एक्शन में पुलिस को सहयोग करेंगे. वह जालसाज द्वारा दिए किए गए बैंक खातों को तुरंत फ्रीज करेंगे ताकि अपराधियों के लिए ऑपरेट करना मुश्किल हो जाए.
पुलिस ने लोगों से की अपील
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह बिना सत्यापन करे किसी को भी रुपये ट्रांसफर न करें. ऐसे कई नंबर बाजार में घूम रहे हैं जो लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. खासतौर से कोरोना के समय में मरीजों के इलाज के नाम पर दवा और ऑक्सीजन के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है. ऐसे लोगों की शिकायत भारत सरकार की वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर की जा सकती है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 155260 पर भी शिकायत की जा सकती है.