दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: क्राइम पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने 100 ट्रबल स्पॉट किए चिन्हित

नोएडा पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस अभियान के अंतर्गत लूट, सड़क हादसे, छेड़छाड़ आदि की घटनाएं जहां होती है ऐसे 100 स्थानों को ट्रबल स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है. और इन स्थानों पर 24 घंटे पुलिस मौजूद रहेगी ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें.

Police identified 100 trouble spots in In central noida and greater noida
100 ट्रबल स्पॉट चिन्हित

By

Published : Feb 28, 2020, 12:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर में लोगों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से ट्रबल स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. यानी कि जहां लूट, सड़क हादसे, छेड़छाड़, हुड़दंग सहित अन्य घटनाएं होती हैं, ऐसे स्थानों पर बेहतर सुरक्षा का माहौल होगा. और यहां पुलिस 24 घंटे पहरा देगी.

नोएडा पुलिस की विषेष मुहिम

सेंट्रल डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि इस जोन में सात थाने पड़ते हैं और जिले में 100 से अधिक ट्रबल स्पॉट चिन्हित किए गए, जहां पुलिस को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि ये सभी स्थान सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा में होंगे.

हर थाने से विशेष टीम होगी गठित

डीसीपी ने कहा कि हर थाने से एक विशेष टीम गठित की जाएगी, जो उन स्थानों पर 24 घंटे पहरा देगी. ताकि लोग सुरक्षित महसूस करें. डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि गौड़ सिटी, एक मूर्ति और चार मूर्ति चौराहों को भी ट्रबल स्पॉट में चिन्हित किए हैं.

बता दें कि गौर सिटी चौक में कुछ महीने पूर्व भी एक चर्चित 'गौरव चंदेल मर्डर केस' भी हुआ था. अक्सर यहां पर लूट और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं. जिसको देखते हुए पुलिस ने इस क्षेत्र को भी ट्रबल स्पॉट के तौर पर चिन्हित किया है.

ये हैं कुछ चिन्हित स्पॉट

बॉटनिकल गार्डन, मोरना, महामाया, सेक्टर 144, गोल चक्कर भंगेल, छिजारसी, पारी चौक, गौड़ सिटी एक मूर्ति, चार मूर्ति, गढ़ी चौखंडी, दादरी कस्बा, दनकौर कस्बा, गांव क्षेत्र, नॉलेज पार्क, परि चौक और जगत फार्म सहित कई इलाकों को चिन्हित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details