नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच दिल्ली के सभी बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूर्वी दिल्ली के नेशनल हाईवे-24 पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है. और यहां तक कि हर वक्त यहां पर सुरक्षाकर्मी तैनात है, जो किसी को भी बिना जांच के आगे नहीं जाने दे रहे है.
जरूरी काम होने पर भी जाने पर रोक
अगर पूर्वी दिल्ली के नेशनल हाईवे-24 से कोई भी जाते हुए पुलिस को दिख रहा है तो उसके दस्तावेजों की जांच की जा रही है. और जरूरी काम होने पर भी उसे आगे जाने दिया जा रहा है. गौरतलब है कि यह हाईवे गाजियाबाद को दिल्ली से जोड़ता है.
यहां से गाजियाबाद के लिए एंट्री मिलती है. लेकिन बिना जांच और जरूरी काम के किसी को भी आगे नहीं जाने दिया जा रहा है. अगर कोई यहां पर बिना जांच या कागजों के पाया जाता है. तो उसे फौरन डिटेन कर दिल्ली पुलिस द्वारा बनाए गए रैन बसेरे में 14 दिन के आइसोलेशन के लिए भेजा जा रहा है.
अनजान शख्स को 14 दिन का आइसोलेशन
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने कहा कि जो भी सुरक्षाकर्मी बॉर्डर पर तैनात है. उन्हें पूरी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है और जो पेपर की जांच की जा रही है उन्हें भी बिना छुए दूर से ही जांचने के लिए कहा जा रहा है. इसके साथ ही अगर कोई मजदूर या अनजान शख्स बॉर्डर पर आ रहा है तो उसे 14 दिन के लिए आइसोलेशन के लिए भेजा जा रहा है.