दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Stone Pelting at Owaisi House: घंटों बाद भी पुलिस के पास कोई सुराग नहीं - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर पथराव के मामले में घंटों बाद भी पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं. इस मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस छानबीन कर रही है.

stone pelting at Asaduddin Owaisi residence
stone pelting at Asaduddin Owaisi residence

By

Published : Feb 20, 2023, 1:10 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 2:05 PM IST

ओवैसी के आवास पर पथराव मामले में पुलिस जांच शुरू

नई दिल्ली:राजधानी में एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर रविवार शाम 5:30 बजे शरारती तत्वों द्वारा हमला कर दिया गया. हमले में घर की पिछले दरवाजे के पास लगी खिड़की टूट गई. अब नई दिल्ली जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया है कि मामले की शिकायत मिली है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है या नहीं.

जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 5:30 बजे असदुद्दीन ओवैसी के घर के पिछले दरवाजे की तरफ से कुछ पत्थर फेंके गए. इससे घर की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि किसी गंभीर नुकसान की सूचना नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी के आवास से दिल्ली पुलिस का मुख्यालय 50 मीटर से भी कम दूरी पर स्थित है. यहां पटेल चौक के आसपास का पूरा इलाका सीसीटीवी कैमरे और पुलिस पिकेट से घिरा रहता है. ऐसे में इस प्रकार की गंभीर घटना इलाके में होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. इसी इलाके में वीवीआइपी कार्यालय और आवास के साथ कई पार्टी कार्यालय भी स्थित हैं.

यह भी पढ़ें-Owaisi house stones pelting: दिल्ली में ओवैसी के घर पर पथराव, शिकायत दर्ज

पुलिस उपायुक्त से इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि उन्हें शिकायत मिली है और पुलिस अपनी इन्वेस्टिगेशन कर रही है. हालांकि उन्होंने भी यह स्पष्ट नहीं किया कि मामले में अभी प्राथमिकी दर्ज की गई है या नहीं. बता दें कि मार्च से दिल्ली के अंदर जी-20 समिट को लेकर बैठक शुरू हो जाएगी, जिसमें अलग-अलग देशों के राजनयिक हिस्सा लेने पहुंचेंगे. ऐसे में इस प्रकार की घटना होना दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है.

यह भी पढ़ें-MCD Mayor Election: रमेश बिधूड़ी ने आप पर साधा निशाना, कहा- केजरीवाल करते हैं नौटंकी

Last Updated : Feb 20, 2023, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details