नई दिल्ली: बीते 12 फरवरी को दिल्ली के कंझावला थाना अंतर्गत कराला गांव में लकड़ी के सांचों के बंडलों की चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. रोहिणी जिले की कंझावला पुलिस ने इस मामले में आरोपित 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. लगातार पूछताछ करने पर इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है. साथ ही अपराध में इस्तेमाल किया गया ऑटो भी बरामद किया गया है.
दरअसल रोहिणी जिला के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 12 फरवरी को कराला गांव में लकड़ी के मोल्डिंग के बंडलों की चोरी के संबंध में एक सूचना दी गई थी, जिसके बाद कंझावला पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की मदद लेते हुए अपने लोकल इनपुट का भी सहारा लिया. सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पुलिस टीम ने दो संदिग्ध व्यक्ति पाए. दोनों की पहचान विकास और सुमित कुमार के रूप में हुई है.