दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जंतर-मंतर पर बैठे कांग्रेस सांसदों को पुलिस ने जबरन हटाया - जंतर-मंतर पर बैठे कांग्रेसी सांसदों को पुलिस ने हटाया

किसानों के आंदोलन के समर्थन में पिछले 40 दिनों से जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पंजाब कांग्रेस के सांसद और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने धरना स्थल से खदेड़ दिया है. ये सांसद पिछले 40 दिन से टॉलस्टॉय मार्ग के फुटपाथ पर टेंट लगाकर बैठे हुए थे, लेकिन शुक्रवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आने के बाद सड़क पर ही गद्दे लगाकर बैठ गए. जिससे पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया.

Police forcibly removed Congress MPs sitting at Jantar Mantar in delhi
जंतर-मंतर पर बैठे कांग्रेसी सांसदों को पुलिस ने जबरन हटाया

By

Published : Jan 15, 2021, 5:05 PM IST

नई दिल्ली: किसानों के समर्थन में पिछले 40 दिनों से जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पंजाब कांग्रेस के सांसद और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने धरना स्थल से खदेड़ दिया है. दरअसल, पहले कांग्रेस कार्यकर्ता टॉलस्टॉय मार्ग के फुटपाथ पर टेंट लगाकर बैठे हुए थे, लेकिन शुक्रवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आने के बाद सांसद और कार्यकर्ता टॉलस्टॉय मार्ग के बीच सड़क पर ही गद्दे लगाकर बैठ गए. जिससे पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प हुई और पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया.

जंतर-मंतर पर बैठे कांग्रेसी सांसदों को पुलिस ने जबरन हटाया
पुलिस की चेतावनी के बाद भी डटे रहे कार्यकर्ता

सड़क पर गद्दे लगाकर बैठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुलिस ने लगातार अनाउंसमेंट कर रास्ता खोलने की अपील की. पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट की गई कि मौके पर धारा 144 लागू है, वैश्विक महामारी कोरोना के चलते एक जगह पर एकत्रित होने की अनुमति नहीं है. बावजूद इसके सड़क पर कार्यकर्ता बैठे रहे और लगातार नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने सभी कांग्रेस सांसदों विधायकों और कार्यकर्ताओं को जबरन हिरासत में लेकर बस में डाल दिया और सड़क खाली करवा दी. इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए धरना टेंट को भी हटवा दिया.

पुलिस पर कांग्रेसियों के ऊपर वाहन चढ़ाने का आरोप

धरने में पंजाब अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू और जीरा हल्के से विधायक कुलबीर सिंह जीरा मौजूद रहे. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम शांतिपूर्ण ढंग से पिछले 40 दिनों से यहां पर धरना दे रहे थे, लेकिन पुलिस ने आज जबरन हमें हटाने की कोशिश की. यहीं नहीं प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हमारे ऊपर वाहन चढ़ाने की कोशिश की, इसके बाद हम सड़क के बीच में ही बैठ गए हैं और जब तक अब कृषि कानून वापस नहीं लिया जाता है तब तक हम इसी सड़क पर बैठे रहेंगे. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और धरना खत्म करवाया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details