नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 पुलिस की अवैध हथियारों के लुटेरे व अन्य राज्यों से सप्लाई करने वाले बदमाश से चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी. जिससे बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बदमाश के कब्जे से छह अवैध तमंचे, 15 जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की है.
दरअसल, मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की शाम ईकोटेक वन थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक संदिग्ध स्कूटी पर आता हुआ दिखाई दिया. जब पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि ईकोटेक 1 थाना पुलिस डिक्शन कंपनी के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को एक इलेक्ट्रिक स्कूटी पर एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसको रोकने का प्रयास किया तो वह पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की तरफ भागने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी. बदमाश की पहचान इमलियाका गांव निवासी राहुल उर्फ लीलू के रूप में हुई है.