नई दिल्ली: लॉकडाउन से लेकर अनलॉक फेस-2 तक दिल्ली पुलिस लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवा रही है. पुलिस लगातर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में विशेष जागरूकता अभियान चला रही है. ऐसा ही पुलिस ने मंदिर मार्ग इलाके में किया. यहां पुलिस ने गुरुवार को जागरूकता अभियान चलाया.
पुलिस का जागरूकता अभियान, मास्क ना पहनने पर 62 लोगों का चालान - दिल्ली पुलिस अभियान कोरोना
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को मंदिर मार्ग इलाके में विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में जागरूक किया गया. साथ ही इस दौरान 100 लोगों को पुलिस ने मास्क भी बांटे.
इस दौरान लोगों को कोरोना बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही कोविड-19 की रोकथाम के लिए बनाई गइ सरकारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले करीब 62 लोगों का चालान भी किया गया. ये सभी लोग बिना मास्क के ही घर से बाहर निकले थे. पुलिस ने 100 लोगों के बीच मास्क भी वितरित किए.
मंदिर मार्ग थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस ने लाउडस्पीकर से भी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. इस दौरान बस से सफर करने वाले लोगों से अपील की गई कि वह मास्क का प्रयोग जरूर करें. इससे उनका बचाव हो सकता है. मौजूदा समय में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ जुर्माने का भी प्रावधान है.