नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली में 8 सितंबर यानी शुक्रवार से जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है. विदेशी मेहमानों के भारत आने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पुलिस शहर में सुरक्षा के लिए दिन-रात जुटी हुई है. इसी क्रम में नोएडा से दिल्ली लगने वाले सभी बॉर्डर पॉइंट पर एसीपी के नेतृत्व में डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. नोएडा के चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज, मॉडल टाउन, न्यू अशोक नगर सहित सभी प्वाइंटों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. जहां पर पुलिस हर आने जाने वाले वाहनों को रोककर बारीकी से चेक कर रही है. दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. आज शाम 5 बजे से दिल्ली में किसी भी मालवाहक वाहनों के आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दी जाएगी.
डीसीपी ट्रैफिक का बयान
जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर गौतमबुद्ध नगर जनपद में लगाई गई सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि रूट डायवर्जन का कार्य ईस्टर्न पेरिफेरल, यमुना एक्सप्रेसवे सहित अन्य हाईवे पर भी किया गया है. ताकि भारी और हल्के माल वाहक नोएडा में प्रवेश न कर सकें. जाम की समस्या उत्पन्न ना हो. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में उन्हीं माल वाहक वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास इंट्री पास होगा. किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम को अलर्ट पर रखा गया है. सीसीटीवी कैमरों से भी वाहनों की निगरानी की जा रही है.