दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हौज काजी मामले में गृह मंत्री से मिले पुलिस कमिश्नर, सौंपी रिपोर्ट - Amit shah

पुलिस कमिश्नर बुधवार को रिपोर्ट लेकर गृह मंत्रालय पहुंचे. उन्होंने पूरी घटना से गृहमंत्री अमित शाह को अवगत कराया और बताया कि इस मामले में अब तक चार लोगों को पकड़ा गया है.

गृह मंत्री से मिले दिल्ली पुलिस कमिश्नर

By

Published : Jul 3, 2019, 2:54 PM IST

नई दिल्ली: हौज काजी मामले में गृह मंत्रालय की तरफ से बुधवार को पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी गई. पुलिस कमिश्नर बुधवार सुबह रिपोर्ट लेकर गृह मंत्रालय पहुंचे और वहां पर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

उन्होंने पूरी घटना से उन्हें अवगत कराया और बताया कि इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गृह मंत्री की तरफ से पुलिस कमिश्नर को ज्यादा सतर्क रहने के निर्देश दिए गए.

गृह मंत्री से मिले दिल्ली पुलिस कमिश्नर

दो तनावपूर्ण घटनाएं हुईं
जानकारी के अनुसार बीते एक माह के दौरान दो बड़ी तनावपूर्ण घटनाओं के चलते दिल्ली में हंगामा रहा. बीते महीने ही मुखर्जी नगर इलाके में बीच सड़क दिल्ली पुलिस एवं सिख शख्स के बीच मारपीट की घटना को लेकर इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही. उसके बाद अब हौज काजी इलाके में धार्मिक स्थल में हुई तोड़फोड़ के चलते बीते तीन दिनों से हौज काजी इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी.

हौज काजी थाना

हौज काजी में हालात सामान्य
इस घटना को लेकर जवाब देने पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने गृह मंत्री अमित शाह को बताया कि किस प्रकार से यह घटना हुई थी. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनमें से दो एफआईआर झगड़े को लेकर दर्ज की गई हैं जबकि तीसरी एफआईआर धार्मिल स्थल में हुई तोड़फोड़ के चलते दर्ज की गई है. मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज की मदद से अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक नाबालिग को पकड़ा गया है.

पुलिस बल की तैनाती जारी
पुलिस कमिश्नर की तरफ से गृह मंत्री को बताया गया कि इस घटना के तीन दिन बाद आज इलाके में दुकानें खुल गई हैं. लोगों के बीच शांति का माहौल है. लेकिन अभी एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस बल को तैनात रखा गया है. सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री पुलिस कमिश्नर के जवाब से संतृष्ट दिखें. उन्होंने पुलिस को खासतौर से ऐसे मामलों को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details