दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Civic Elections in Greater Noida : पुलिस कमिश्नर ने दनकौर थाने का किया औचक निरीक्षण - दनकौर थाने का औचक निरीक्षण

गौतम बुद्ध नगर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आगामी नगर निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए थाना दनकौर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को आगामी नगर निकाय चुनाव की सभी तैयारियां समय से पहले पूरी करने के निर्देश दिए.

ncr news
गौतम बुद्ध नगर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह

By

Published : Apr 12, 2023, 8:40 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जल्द ही नगर निकाय चुनाव होंगे. जिनमें दादरी नगरपालिका सहित पांच नगर पंचायतों में चुनाव होने है. मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर कमिश्नर ने दनकौर थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आगामी नगर निकाय चुनाव की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने और चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के आदेश दिए. इस दौरान डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, एडीसीपी अशोक कुमार और एसीपी पवन कुमार सहित दनकौर थाना प्रभारी मौजूद रहे.

वाहनों की सघनता से चेकिंग के निर्देश : कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि सभी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पहले से ही चिन्हित कर उन पर पाबंदी लगाई जाए. साथ ही सभी बूथों का भ्रमण कर संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करते हुए वहां पर फुट पेट्रोलिंग की जाए और लोगों को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग किया जाए. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जाए और आने वाले सभी वाहनों की सघनता से चेकिंग और मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाया जाए.

ये भी पढ़ें :नोएडा: दरोगा के बेटे की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, बेटे की पत्नी और साली पर लगाया हत्या का आरोप

स्ट्रीट क्राइम पर प्रभावी रोकथाम के निर्देश: लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के सभी होटल, लॉज व अन्य ठहरने वाले स्थानों पर जाकर प्रतिदिन संदिग्धों की चेकिंग करें. वांछित अभियुक्तों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए. डिजिटल वॉलिंटियर्स का सहयोग लेते हुए शांति व्यवस्था को कायम रखा जाएगा और स्ट्रीट क्राइम पर प्रभावी रोकथाम के लिए निर्देशित किया. साथ ही धार्मिक स्थलों के आसपास कड़ी सुरक्षा बनाए रखने में आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में बैंक से पैसे निकाल कर बाहर आये व्यक्ति से लूट, आरोपी फरार

पुलिस कमिश्नर ने दनकौर थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि थाना पर प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को महत्व देते हुए उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए, और सभी पीड़ित व्यक्तियों की तुरंत सहायता की जाए. इससे पूर्व की वह विवेचनाएं जिनका निस्तारण नहीं हुआ है उनका जल्द निस्तारण करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details