नोएडा:विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह द्वारा जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108, पुलिस लाइन और पुलिस मुख्यालय सूरजपुर की बिजली आपूर्ति को 1 घंटे के लिए बंद कर सुरक्षित पर्यावरण का संदेश दिया गया. इस मौके पर अधिक से अधिक पौधे लगाने की पुलिस कमिश्नर ने सभी कर्मचारियों से अपील की.
पुलिस कमिश्नर ने लोगों को दिया सुरक्षित पर्यावरण का संदेश
पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108, पुलिस लाइन और पुलिस मुख्यालय सूरजपुर की बिजली आपूर्ति ठप करके लोगों को सुरक्षित पर्यावरण का संदेश दिया गया. इसी बीच पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया.
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह द्वारा बताया गया कि प्रकृति के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ही पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. समय के साथ नई चुनौतियों के बीच प्रकृति और पृथ्वी को बचाने की जरूरत महसूस होती है. विकास की दौड़ में पर्यावरण की सुरक्षा की जिम्मेदारी धुंधला न जाए, इसलिए पृथ्वी दिवस की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है. प्रकृति के संरक्षण में बहुत सी चुनौतियां हैं. इनमें जनसंख्या का तेजी से बढ़ना, मृदा अपरदन, जल प्रदूषण और वनों की कटाई जैसी चुनौतियां मुख्य हैं. पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का कारण बहुत हद तक मानवीय कृत्य ही होते हैं. इसे कैसे कम किया जा सकता है, जानने के लिए जागरुकता जरूरी है. प्रत्येक साल पृथ्वी दिवस अलग-अलग थीम के साथ समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
पुलिस कमिश्नर ने अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील:पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस लाइन में पौधारोपण करने के दौरान पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वातावरण दूषित होने से बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण एवं वृक्ष संरक्षण करने की अपील की गई. जिससे हमारा वातावरण स्वच्छ और हरा भरा रहे और हम सभी लोग मिलकर धरती को प्रदूषण से बचा सके.