नई दिल्ली:कोरोना संकट की वजह से दिल्ली समेत देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. वहीं इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों के लिए सुरक्षा एक अहम चुनौती बन गई है.
लॉकडाउन के दौरान ड्रोन कैमरे से पुलिस रख रही नजर वह जिसका वह बखूबी निर्वहन कर रहे हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में लगातार ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.
इस्कॉन टेंपल और लोटस टेंपल पर ड्रोन से नजर
साउथ ईस्ट दिल्ली के इस्कॉन टेंपल और लोटस टेंपल जोकि दिल्ली का जाना माना पर्यटक स्थल है. यहां पर आम दिनों में रोज हजारों की संख्या में लोग आते हैं.
वही इन सब जगहों पर लॉकडाउन के दौरान एहतियातन पुलिस के द्वारा लगातार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं और ड्रोन कैमरे से पूरी निगरानी की जा रही है. ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो. साथ ही लॉकडाउन का फायदा उठा कर कोई भी असामाजिक तत्व कुछ गलत ना कर पाए.
साउथ ईस्ट दिल्ली के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. और लोगों से घरों में ही रहने की अपील लगातार की जा रही है. साथ ही पुलिस के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम पूरे जिले में किए जा रहे हैं और ड्रोन कैमरे से लगातार महत्वपूर्ण जगहों की निगरानी लगातार की जा रही है.