दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

टेक्निकल सर्विलांस से सुलझे चोरी के 2 मामले, ऐसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस - चाणक्यपुरी पुलिस की खबर

डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार द्वारका निवासी अनूप ने चोरी की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया है.

Police caught the thief with the help of technical surveillance
टेक्निकल सर्विलांस से सुलझे चोरी के दो मामले

By

Published : Mar 18, 2020, 7:59 PM IST

नई दिल्ली: चाणक्यपुरी पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से चोरी की दो वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. एक वारदात में जहां कार के साथ मोबाइल चोरी किया गया था तो दूसरी वारदात में सम्राट होटल से महिला का मोबाइल चोरी किया गया था. पुलिस टीम ने दोनों ही वारदातों में एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर दोनों मोबाइल बरामद कर लिए हैं.

डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार द्वारका निवासी अनूप ने चोरी की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई थी. 31 दिसंबर को उन्होंने अपनी गाड़ी यशवंत पैलेस के समीप खड़ी की थी. गाड़ी में उनका मोबाइल भी था. उन्होंने गाड़ी की चाबी पार्किंग वाले को दी और मार्केट में चले गए. शाम के समय जब वह वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि कार में रखा मोबाइल चोरी हो गया है. इस मामले की जांच के दौरान हवलदार विजेंद्र सिंह ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली.

टेक्निकल सर्विलांस से सुलझे चोरी के दो मामले
कन्नौज से पकड़ा गया आरोपी, मोबाइल बरामद

पुलिस को पता चला कि गाड़ी से चोरी हुआ मोबाइल फोन चल रहा है. इस जानकारी पर चाणक्यपुरी थाने में तैनात एएसआई जयप्रकाश और हवलदार विजेंद्र सिंह की टीम ने छापेमारी कर यूपी के कन्नौज निवासी अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी हुआ मोबाइल फोन बरामद हो गया है. उससे चोरी की गई गाड़ी को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

मोबाइल चोरी की गुत्थी सुलझी

डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार सावित्री नगर निवासी सोनिया चुग ने 6 जनवरी 2020 को होटल सम्राट से अपना मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले की जांच के दौरान हवलदार रोशन ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से यह पता लगाया कि मोबाइल चल रहा है. चोरी करने वाले ने शख्स ने इसे बेच दिया था, पुलिस टीम ने इस जानकारी पर गाजियाबाद निवासी इमरान को गिरफ्तार किया.

चोरी किया गया मोबाइल उससे बरामद कर लिया गया. उसे यह मोबाइल जिस शख्स ने बेचा था, उसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details