नई दिल्ली:लंबी लुकाछुपी के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवान सागर हत्याकांड के आरोपी पहलवान सुशील कुमार को मुंडका से गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उसे साकेत में स्पेशल सेल के ऑफिस में रखा गया है, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इसके बाद आरोपी सुशील कुमार और उसके दोस्त को वर्चुअल माध्यम से कोर्ट में पेश किया जाएगा. हमारे संवाददाता ने स्पेशल सेल के ऑफिस के बाहर से मामले की जानकारी दी...
जानकारी के अनुसार छत्रसाल स्टेडियम में नए पहलवानों को तैयार करने की जिम्मेदारी सुशील के पास थी. वह देश के लिए पदक विजेता पहलवान तैयार कर रहा था. ऐसा ही एक पहलवान था सोनीपत का रहने वाला सागर. उसके पिता दिल्ली पुलिस में हवलदार हैं. सागर जूनियर नेशनल चैंपियन बन चुका था और तेजी से अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहलवान बनने के लिए तैयारी कर रहा था. सुशील पहलवान उसकी मेहनत से काफी प्रभावित था. इसलिए उसने सागर को मॉडल टाउन स्थित अपना फ्लैट रहने के लिए दिया था. इससे सागर पास में रहकर ही प्रैक्टिस करने के लिए छत्रसाल स्टेडियम चला जाता था.
ये भी पढ़ें:सागर मर्डर केस में पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, साथी भी पकड़ा गया