नई दिल्ली:दक्षिण दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इनके कब्जे से दो लैपटॉप, बेटिंग असिस्टेंट सॉफ्टवेयर, 15 कॉल रिकॉर्डिंग वाले मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी, इंटरनेट राउटर, सेटअप बॉक्स, केलक्यूलेटर, लैपटॉप चार्जर आदि बरामद किया है. आरोपियों की पहचान खैरपुर कोटला निवासी अमित चौधरी (45) और खैरपुर निवासी सुनील (35) के तौर पर हुई है.
इस बारे में जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि जुआ/स्नैचिंग/डकैती को रोकने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में ट्रैप लगाए गए थे. साथ ही पुलिसकर्मियों को अपराधियों की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी दी गई थी. इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली कि थाना हौज खास इलाके में एक हाईप्रोफाइल आईपीएल सट्टा रैकेट संचालित किया जा रहा है.
सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. साथ ही छापेमारी के लिए एसीपी राजेश कुमार बवानिया ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर धीरज कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई जय किशन, एसआई दयानंद, एएसआई अशोक, जोगिंदर, अशोक कुमार, हेड कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र, जुगल भाटी, कृष्ण, कॉन्स्टेबल संदीप पूनिया, अशोक और योगिंदर को शामिल किया गया.