नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ और मैदान गढ़ी थाने की पुलिस ने अदालत द्वारा घोषित दो भगोड़ों को गिरफ्तार किया है. आरोपित व्यक्तियों की पहचान बिट्टन अली निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश और देवी सिंह निवासी कोटला मुबारकपुर दिल्ली के रूप में की गई है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी बिट्टन अली को गिरफ्तार किया है, जबकि मैदान गढ़ी थाने की पुलिस ने देवी सिंह को दबोचा है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि विशेष रूप से स्पेशल स्टाफ और मैदान गढ़ी थाने की टीम को इलाके में संदिग्ध गतिविधियों और अपराधियों को पकड़ने का काम सौंपा गया था. स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृव में टीम गठित की गई , जिसमें एएसआई अशोक कुमार और हेड कांस्टेबल रोशन यशपाल को शामिल किया गया. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान हेड कांस्टेबल रोशन को सूचना मिली कि आरोपी वहां अपनी पहचान बदलकर रह रहा है. फिर स्थानीय जांच की गई और बदायूं रेलवे स्टेशन पर छापेमारी करते हुए आरोपी को वहां से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया है.