नई दिल्ली:वजीराबाद थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों यूपी के रहने वाले हैं और दिल्ली में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. साथ ही एक आरोपी वजीराबाद इलाके में अपनी प्रेमिका को 6 महीने पहले खरीदी गई पिस्टल दिखाने के लिए आया था, जिसे चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने साथी के साथ दबोच लिया.
चेकिंग के दौरान दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
उत्तरी जिले के डीसीपी एन्टो अल्फोन्स ने बताया कि 26 फरवरी को वजीराबाद थाने के पुलिसकर्मी एएसआई नीरज सैनी को गुप्त सूचना मिली कि यूपी के सरधना और लोनी इलाके के दो बदमाश दिल्ली में आने वाले हैं, जिनके पास अवैध तैयार हैं. पुलिस टीम ने मिली सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया और वजीराबाद से बुराड़ी की ओर एक बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों पुलिस टीम को छकाते हुए भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम ने पीछा कर दबोच लिया.
यूपी के रहने वाले हैं आरोपी