नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा में रोडवेज की घटना के बाद दबंगों के द्वारा घर में घुसकर गाली गलौज कर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शहीद विनोद भाटी गोल चक्कर के पास से दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट की थी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
दरअसल, 28 जुलाई की शाम को भीम सिंह मढैया निवासी अंश होटल से अपनी गाड़ी से घर जा रहा था. तभी एक कार सवार दबंगों की कार तेजी से अंश की गाड़ी से गुजरी, इस दौरान अंश की गाड़ी उसकी कार से टच हो गई. कार सवार दबंगों ने अंश के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद अंश वहां से गाड़ी लेकर अपने घर पहुंच गया. दबंग भी पीछे-पीछे घर पहुंच गए और उन्होंने घर पर जाकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की. साथ ही अवैध हथियार से जानलेवा हमला कर दिया.