नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली जिला के नेब सराय थाना इलाके के सैनिक फॉर्म स्थित एक घर से चोरी के मामले में फरार एक चोर को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ उसके कब्जे से घर से चुराए गए सोने चांदी के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं. आरोपी की पहचान भाराम देव यादव निवासी देवली गांव संगम विहार दिल्ली के रूप में की गई है.
एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि नेब सराय थाना क्षेत्र के सैनिक फार्म स्थित ईस्टर्न एवेन्यू में एक घर से 50 से 60 तोला सोने -चांदी के आभूषण चोरी के संबंध में नेब सराय थाने में मामला दर्ज किया गया था. अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी संगम विहार रामसुंदर ने नेब सराय थाने के एसएचओ सुरेंद्र राणा की देखरेख में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई राकेश राठी, हेड कांस्टेबल संजय, जसवंत, सोनू कपिल, विक्रम को शामिल किया गया.