दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दयालपुर में बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा, पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी - उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर

उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में लूट के लिए 88 साल की बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी पुताई का काम करता था और कुछ दिनों पहले उसने मृतक महिला के घर में पुताई का काम किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 7, 2023, 2:51 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 3:53 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में लूट के लिए शांति देवी(88) की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में तीन आरोपियों में से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक हत्या की साजिश कुछ महीने पहले पुताई करने आए शख्स ने रची थी. बुजुर्ग को घर में अकेले पाकर वह अपने दोस्तों के साथ बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. आरोपियों को उम्मीद थी कि महिला के घर में काफी कैश और ज्वेलरी है, लेकिन इन्हें सिर्फ 3 हजार रुपये और बुजुर्ग के पहने आभूषण ही मिले.

पुलिस को 29 जनवरी को मिली थी वारदात की सूचना:पुलिस के मुताबिक रविवार 29 जनवरी को सुबह करीब 9 बजे दयालपुर थाने में सूचना मिली कि मकान नंबर 80 गली नंबर 4 करावल नगर एक्सटेंशन निवासी एक महिला जवाब नहीं दे रही है. सूचना मिलते ही दयालपुर थाने के एसएचओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पाया कि स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा की पत्नी शांति देवी अपने बिस्तर पर मृत पड़ी हुईं हैं और पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था. क्राइम और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को गुरु तेग बहादुर जीटीबी अस्पताल में भेजा गया.

पति की मौत के बाद अकेली रह रही थी मृतका:शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतका पहले अपने पति के साथ रहती थी, पति की मौत के बाद वह अकेली रह रही थी. उनके तीन बेटे हैं और सभी अपनी जिंदगी जी रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच करते वक्त आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसमें तीन लोग मंकी कैप और मास्क पहने घूमते नजर आए. इसके बाद पुलिस ने वहां के लोगों से पूछताछ की, जहां आरोपियों को देखा गया था. पता चला कि एक आरोपी पुताई का काम करता है और कुछ दिनों पहले उसने मृतक महिला के घर में पुताई का काम किया था.

आरोपी लगातार बदल रहे थे अपना ठिकाना:पुलिस कई दिनों से आरोपियों के पीछे लगी थी, लेकिन वे लगातार लोकेशन बदल रहे थे. इसके अलावा आरोपी बीच-बीच में अपने परिजनों को भी कॉल कर रहे थे. इसी वजह से पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी और उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बादल के तौर पर हुई है. वहीं, पुलिस बादल के साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है .

ये भी पढ़ें:दिल्ली: कर्ज चुकाने के लिए बने अपराधी, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

Last Updated : Feb 7, 2023, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details