दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोकलपुरी हिंसा:हत्या करने वाला शख्स लोकेश सोलंकी अरेस्ट, अन्य साथियों की तलाश जारी - दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच

दिल्ली हिंसा में गोकलपुरी से एक हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामल में एक लोकेश सोलंकी नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. अभी उसके उन्य साथियों को पकड़ना बाकी हैं.

police arrested lokesh solanki who killed a man in gokalpuri violence
गोकलपुरी में हिंसा के दौरान हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार

By

Published : Mar 9, 2020, 8:00 PM IST

नई दिल्ली:हिंसा के दौरान गोकलपुरी इलाके में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने लोकेश सोलंकी नामक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके कुछ अन्य दोस्तों की पहचान पुलिस ने कर ली हैं. उनकी तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गोकलपुरी में हिंसा के दौरान हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार

नाले में मिला था युवक का शव

पुलिस के मुताबिक 24 और 25 फरवरी को गोकलपुरी इलाके में हिंसा की घटना के दौरान हत्या को अंजाम दिया गया था. पुलिस को हिंसा के बाद नाले से युवक का शव मिला था.

इन धाराओं के तहत मामला था दर्ज

बीते 5 मार्च को गोकलपुरी थाने में आईपीसी की धारा 147/148/149/302/201 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा हिंसा की तीन अन्य एफआईआर भी दर्ज की गई थीं. यहां कुल 4 एफआईआर दर्ज कर उनकी जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी को सौंपी गई थी.

टेक्निकल जांच की मदद से हुई गिरफ्तारी

इस मामले की छानबीन के दौरान क्राइम ब्रांच ने इलाके के लोगों से संपर्क किया और टेक्निकल जांच भी की. इससे यह साफ हुआ कि इसमें कुछ युवकों का एक ग्रुप शामिल था. इसके आधार पर पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित करना शुरू किया और इस जानकारी पर लोकेश कुमार सोलंकी नामक शख्स को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उसकी गिरफ्तारी कर ली है. उसने अपने कुछ अन्य साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी हैं. उनकी तलाशी में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details