दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एलिवेटेड रोड पर रोमांटिक डांस करने वाली लड़कियां गिरफ्तार - गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर रोमांटिक डांस

गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड एक बार फिर सुर्खियों में आया है. यहां डांस करती हुई दो युवतियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले एक युवक को गिरफ्तार किया गया था.

ghaziabad news
रोमांटिक डांस करने वाली लड़कियां गिरफ्तार

By

Published : Dec 12, 2022, 6:21 PM IST

डांस करने वाली लड़कियां गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर रोमांटिक डांस करने वाली दोनों युवतियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें दो युवती एलिवेटेड रोड पर गाड़ी खड़ी करके डांस करती नजर आ रही थी. बाद में पुलिस ने जांच में गाड़ी एक युवक की पाई गई, जिसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. सोमवार को पुलिस ने दोनों युवतियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

यह मामला शनिवार रात को सामने आया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि एलिवेटेड रोड के किनारे एक गाड़ी खड़ी थी. इस गाड़ी के बोनट पर केक रखा था. इसके आगे दो युवतियां डांस कर रही थी. डांस करती हुई युवतियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने आगे की जांच की तो मामले में पता चला कि एक और वीडियो है, जिसमें दोनों युवतियों में से एक युवती किसी युवक के साथ डांस करती देखी गई थी. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था. जानकारी के मुताबिक गाड़ी भी उसी युवक की थी.

ये भी पढ़ें :अर्थव्यवस्था बढ़ रही है तो उस पर जलन नहीं, गर्व करना चाहिए : वित्त मंत्री

युवक से पूछताछ के बाद युवतियों की पहचान हो गई हैं. दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. कौशांबी पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है. एलिवेटेड रोड पर सेल्फी खींचने से लेकर रील वीडियो बनाने तक के मामले सामने आ चुके हैं. इसके चलते पुलिस काफी परेशान है. कई बार इसी वजह से यहां हादसे भी हो जाते हैं. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है. पुलिस का कहना है कि अगर कोई भी एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक बाधा करने के लिए इस तरह की हरकत करेगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details