नई दिल्ली/नोएडाःदिल्ली-एनसीआर में अपराध का ग्राफ जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है. वैसे-वैसे पुलिस भी इन पर लगाम कसने के लिये भरसक प्रयास कर रही है. पुलिस लगातार बदमाशों की धर-पकड़ कर रही है, जिससे क्राइम के बढ़ते ग्राफ में कमी लाई जा सके.
नोएडा के थाना सेक्टर-24 स्थित एआरटीओ कार्यालय में एक शख्स आधा दर्जन साथियों के साथ काम करवाने के लिये पहुंचा. इस दौरान सरकारी फाइल को फाड़ने के साथ कर्मचारियों के साथ झगड़ा और धमकी दी. इस संबंध में एआरटीओ एके पांडेय द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दी गई. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शेष अन्य फरार आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. आरोपी का नाम नीरज कुमार शुक्ला है. वह ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में रहता है.
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और कानून को हाथ में लेने की कोशिश की जाएगी, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.