नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस ने महिला पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी युवक को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया. घायल महिला का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
यह है पूरा मामला:अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जोन हृदेश कठेरिया ने बताया कि कानपुर निवासी महिला कई साल पहले अपने पति को छोड़कर नोएडा आ गई थी, और सेक्टर-93 में रहने लगी थी. वह लोगों के घरों में काम कर 19 साल की बेटी और 15 साल के बेटे का भरण पोषण करती थी. करीब पांच साल पहले महिला की उसके पड़ोस में रहने वाले युवक से दोस्ती हो गई. जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे.
हालांकि, कुछ समय पहले अनबन होने पर दोनों अलग हो गए. वर्तमान में महिला की उम्र 42 साल है. वहीं आरोपी अमर की महज 24 साल का है. महिला और अमर के बीच सोमवार शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी ने महिला की हत्या की नीयत से उस पर एल्डिको युटोपिया के पास चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. महिला को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद फेज दो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया और उसकी तलाश में जुट गई. मंगलवार को एक मुठभेड़ के दौरान आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद करने के लिए पुलिस आरोपी को लेकर सेक्टर-93 गई. लौटते समय उसने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन ली और गोलीबारी कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी.
इसलिए हुआ था विवाद: पूछताछ में सामने आया कि दोनों के बीच आयु का अंतर होने से आरोपी अब महिला से दूरी बनाने लगा था. साथ उसकी जिंदगी में किसी और युवती के आने की बात कही जा रही है. इसी बात को लेकर सोमवार को महिला और आरोपी के बीच कहासुनी हुई थी.
शरीर के कई हिस्से पर वार:अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने महिला के सिर सहित शरीर के कई हिस्से पर वार किए थे. हालांकि अब महिला की हालत खतरे से बाहर है. घटना की जानकारी होने के बाद महिला का बेटा और बेटी भी मौके पर पहुंच गए थे. आरोपी का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
- Unsafe Delhi: राजौरी गार्डन में महिला डॉक्टर पर चाकू से हमला करने वाला अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर
- Crime in ghaziabad: शातिर अपराधी शेखचिल्ली पुलिस की गिरफ्त में, गाजियाबाद में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दबोचा