नई दिल्ली/नोएडा:साइबर हेल्पलाइन मुख्यालय सेक्टर 108 और थाना फेस 1 पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी करने के आरोप में एक गिरोह के 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 लेपटॉप, 4 वॉकी-टॉकी फोन, एक स्मार्ट फोन, एक की-पैड फोन व 3 हार्ड डिस्क, एक डेबिट कार्ड बरामद हुआ है. फिलहाल आरोपित व्यक्ति के खिलाफ धारा 420/406 आईपीसी व 66डी आईटी एक्ट के तरह मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है.
नौकरी डॉट कॉम से बताकर करते थे ठगी:यह गैंग सबसे पहले साइन डॉट कॉम वेबसाइट से नौकरी के इच्छुक व्यक्तियों का डाटा खरीदता था. उसके बाद लोगों को कॉल कर के नौकरी डॉट कॉम से खुद को बताकर पहले रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर रुपए लेता था. फिर उसके बाद मल्टीनेशनल कंपनियों से बताकर इंटरव्यू आदि के नाम पर रुपए फर्जी खातों में डलवा लेते थे और बाद में फोन बंद कर लेते थे. पुलिस ने इन चारों शातिरों को जी-13 सेक्टर 6 नोएडा से गिरफ्तार किया है.