दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

युवती को घर से ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग सकुशल बरामद - जेवर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को किया बरामद

जेवर खादर निवासी कन्या इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा को बहला-फुसलाकर घर से ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही नाबालिग युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया है.

ncr news
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 18, 2022, 2:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: जेवर थाना क्षेत्र के जेवर खादर में घर से युवती को एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. इसके बाद परिजनों ने युवती की गुमशुदगी कि शिकायत जेवर थाने में की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए नाबालिग युवती को सकुशल ले आए हैं. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, जेवर खादर निवासी और कन्या इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा को पड़ोसी गांव कानागांधी का रहने वाला विकास बहला-फुसलाकर अपने दोस्त के साथ बीते 13 दिसंबर को घर से ले गया था. इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत जेवर पुलिस से की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने रविवार को आरोपी युवक व युवती को जोपा के पास से पकड़ लिया है.

युवती के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी कि आरोपी युवक विकास युवती को स्कूल आते-जाते समय परेशान करता था, जिसके बाद युवती के पिता ने मजबूरी में युवती को स्कूल जाने से रोक कर पढ़ाई छुड़वा कर घर पर ही रहने के लिए बोल रखा था. वहीं 13 दिसंबर को आरोपी युवक एक अन्य मित्र के साथ युवती के घर पहुंचा और युवती को बाइक पर बिठाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया, जिसके बाद युवती के परिजनों ने मामले की पुलिस से शिकायत की थी.

ये भी पढ़ें :नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कराने गए ग्रामीणों को कोतवाल ने हड़काया, कहा- तुम समाज के ठेकेदार हो क्या

जेवर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवती का अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी विकास को झुप्पा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नाबालिग युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया है. युवती ने बताया कि वह आरोपी युवक से पिछले कई सालों से परिचित है. दोनों की आपस में बातचीत होती थी. उसी के बाद युवती युवक के साथ घर से फरार हो गई थी. युवती को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई युवती के बयानों के आधार पर की जाएगी.

बता दें कि घर से गायब युवती के परिजन ग्रामीणों के साथ शनिवार को जेवर कोतवाली पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने युवती की बरामदगी के लिए पुलिस से जानकारी मांगी. जिस पर थाना प्रभारी ने ग्रामीणों व परिजनों को हटाते हुए थाने से बाहर कर दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :पत्नी से झगड़े के बाद दो साल के बच्चे को छत से फेंका, खुद भी कूदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details