नई दिल्ली/नोएडा :कंस्ट्रक्शन व मैटेरियल सप्लायर से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले रणदीप भाटी व जोगिंदर उर्फ जुगला गैंग के शातिर बदमाश को पुलिस ने कोट नहर के पास से गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और रंगदारी के 5000 रुपये बरामद किया गया है. शातिर बदमाश हथियार के बल पर रंगदारी मांगता था और रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देता था. पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है. वहीं इसके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजनेसमैन व कंस्ट्रक्शन, मैटेरियल सप्लायर से लाखों रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में दादरी पुलिस ने थाना दनकौर के बागपुर निवासी देवेंद्र नागर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से अवैध तमंचा व दो कारतुस भी बरामद किए हैं. देवेंद्र नागर, रणदीप भाटी व जोगिंद्र उर्फ जुगला गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो अवैध रंगदारी की वसूली करता था. रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देता था.
पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद - रंगदारी मांगने वाले आरोपी
दादरी पुलिस ने ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो हथियारों के बल पर कंस्ट्रक्शन व मैटेरियल सप्लायर से रंगदारी मांगता था. रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देता था. यह बदमाश कुख्यात रणदीप भाटी व जोगिंदर उर्फ जुगला गैंग का सक्रिय सदस्य है.
![पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद noida crime](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18145927-thumbnail-16x9-noida.jpg)
नोएडा अपराध समाचार
ये भी पढ़ें :60 रुपये के लिए 10 साल तक कोर्ट में लड़ी लड़ाई, जीतकर पाया मुआवजा
गिरफ्तार शातिर बदमाश ने चिटहेरा दादरी के बिजनेसमैन कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लायर को जान से मारने की धमकी दी और धमकी देने की एवज में ₹500000 की रंगदारी मांगी थी। जिसमें से टोकन मनी के रूप में ₹50000 अवैध वसूली भी कर ली थी. जिसके बाद पीड़ित ने दादरी पुलिस से 31 मार्च को मामले की शिकायत की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को आरोपी शातिर बदमाश को कोट के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है.