नई दिल्ली: मेट्रो में लोगों की जेब पर हाथ साफ करने वाले एक शातिर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कमल मंदारी पिछले सात साल से वारदातों को अंजाम दे रहा है. वह पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. लेकिन इस बार उसने अपनी दाढ़ी बढ़ा ली थी ताकि सीसीटीवी कैमरे से उसकी पहचान न हो सके. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से दो वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.
सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध
डीसीपी विक्रम पोरवाल के अनुसार बीते 6 फरवरी को मुंबई निवासी गुलशन अली मेट्रो में सफर कर रहे थे. वह बॉटनिकल गार्डन से चावड़ी बाजार जाने के लिए मेट्रो में सवार हुए थे. उन्होंने राजीव चौक पर ब्लू लाइन से येलो लाइन मेट्रो में इंटरचेंज किया. उसी दौरान किसी ने उनकी जेब से 90 हजार रुपये निकाल लिए. उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसमें एक संदिग्ध युवक को देखा गया जो उनके ठीक पीछे मौजूद था. वह मेट्रो में चढ़ा और उसी स्टेशन पर दूसरे कोच से उतर गया.
3 फरवरी को भी हुई थी वारदात
इसी तरह की एक वारदात 3 फरवरी को भी चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर हुई थी. इसमें एस्केलेटर की तरफ जा रहे एक शख्स के 50 हजार रुपये चोरी हुए थे. इसे लेकर कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में मामला दर्ज किया गया था.