नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के हौज खास इलाके में सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) चेयरमैन पर हुए हमले का खुलासा हुआ है. क्राइम ब्रांच ने जांच में खुलासा किया है कि ये हमला रोज रेज नहीं था बल्कि एक साजिश का नतीजा था.
एक ठेकेदार ने छह लाख रुपये की सुपारी देकर उनके ऊपर हमला करवाया था. पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता एके सिंह सहित सात आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एके सिंह ने सेल से 100 करोड़ रुपये की डील टूटने के चलते यह हमला करवाया था.
बदमाशों को दी गई थी लाखों की सुपारी ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार हौज खास इलाके में बीते 7 अगस्त की रात सेल के चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी पर हमला हुआ था. घटना के समय वह कार में सवार होकर घर जा रहे थे. हुडको प्लेस के पास उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर चार बदमाशों ने रोका और फिर उनके ऊपर रॉड से हमला किया.
इस मामले में शोर सुनकर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने दो बदमाशों को मौके से पकड़ लिया था. हमलावरों के पास से पुलिस को चाकू भी मिला था. घायल अनिल चौधरी को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया था, जहां से उपचार के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई थी.
'मारपीट करने के मिले थे पैसे'
पुलिस ने प्राथमिक जांच में इसे रोडरेज का मामला बताया था. इस बाबत हत्या प्रयास का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को हौज खास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उधर सेल चेयरमैन ने इस हमले के पीछे किसी साजिश की आशंका जताई थी.
इसके चलते मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने जब आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ. पता चला कि अनिल चौधरी को पीटने के लिए उन्हें 6 लाख रुपये मिले थे.
7 आरोपी गिरफ्तार
सेल के चेयरमैन अनिल कुमार पर हुए हमले में क्राइम ब्रांच ने पहले गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों के चार अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि इस हमले का मास्टरमाइंड एके सिंह है जो कोल का ठेकेदार है. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने एके सिंह को गिरफ्तार किया है. वह एक ठेकेदार और कोल माफिया है.
100 करोड़ की डील टूटना बनी वजह
पुलिस के अनुसार सेल और एके सिंह के बीच में 100 करोड़ रुपए की डील साइन हुई थी. इस डील के तहत अमेरिकन कंपनी सोनम ट्रेडिंग एससीजेड कंपनी से कोयला आना था. यह कंपनी एके सिंह के बेटे की है. इसके लिए 30 करोड़ रुपये सेल को दिए जा चुके थे.
दो बारी सैंपल सेल के पास पहुंचे लेकिन वह उनकी उम्मीदों के अनुरूप नहीं थे. इसलिए उन्होंने डील कैंसिल कर दी थी. इसे लेकर सेल और एके सिंह के बीच विवाद चल रहा था.