नई दिल्ली/नोएडा:पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्धनगर के निर्देशानुसार जिले के सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी के नेतृत्व में एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए (Noida police action on miscreants) संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की गई. पुलिस बल ने इस दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 109 लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की.
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार सभी जोन के डीसीपी, सभी एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया. पैदल मार्च के दौरान पुलिस ने संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों और व्यक्तियों को चेक किया तथा बाजार और मुख्य चौराहों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी भी दी, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या न उत्पन्न हो सके. पुलिस अधिकारीगण द्वारा सड़क, मॉल व सर्राफ की दुकानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें: आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में एमसीडी, हटाए गए 70 हजार से अधिक होर्डिंग, पोस्टर और बैनर