दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'आप कांग्रेस से हैं, थू* बचा कर रखें, मई में फिर काम आएगा' - bjp

कवि कुमार विश्वास ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए कहा, 'ये पंक्तियाँ मेरी नहीं बल्कि विश्व के सबसे बड़े कवियों में से एक, स्वतंत्रता सेनानी, चंद्रशेखर आज़ाद के मित्र, नेहरू जी के प्रिय कवि स्व० जयशंकर प्रसाद जी की हैं !'

'आप कांग्रेस से हैं, थू* बचा कर रखें, मई में फिर काम आएगा'

By

Published : Mar 8, 2019, 8:48 PM IST

नई दिल्ली:आज अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस है. देश भर में इसको लेकर कई कार्यक्रम हो रहे हैं. कुमार विश्वास ने स्वर्गीय कवि जयशंकर प्रसाद की कविता 'नारी तुम केवल श्रद्धा हो.' को शेयर किया. इस पर एक शख्स ने ट्वीट करके उनकी आलोचना की. जिसको लेकर कुमार विश्वास ने उस शख्स पर तीखा हमला बोला है.

कवि कुमार विश्वास ने स्वर्गीय कवि जयशंकर प्रसाद की कविता नारी तुम केवल श्रद्धा हो को शेयर किया. इस पर मुबीन ज़ाहुरुद्दीन नाम के एक शख्स ने कमेंट किया कि, 'ये सामंती मानसिकता की पंक्तियाँ चुनकर आज अपने अपनी मानसिक स्तर का परिचय दिया.'

इस पर जवाब देते हुए कवि कुमार विश्वास ने लिखा, 'हे ज़हर उद्दीन जी ! ये पंक्तियाँ मेरी नहीं बल्कि विश्व के सबसे बड़े कवियों में से एक, स्वतंत्रता सेनानी, चंद्रशेखर आज़ाद के मित्र, नेहरू जी के प्रिय कवि स्व० जयशंकर प्रसाद जी की हैं ! आप कांग्रेस से हैं, थूक बचा कर रखें ! मई में फिर काम आएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details