नई दिल्ली: मशहूर कवि कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कोरोना को लेकर उन्होंने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी किया है, उन्होंने लिखा है कि 'आप, मैं और आपदा के इस समय में 'हम भारत के लोग' मिलकर इस वायरस से लड़ेंगे'.
कोरोना वायरस: 'भारत के लोगों ने कई लड़ाईंयां लड़ी हैं और जीती हैं'
इस समय देश कोरोना वायरस की मार से जूझ रहा है. ऐसे में तमान लोग सामने आ रहे हैं और लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. ऐसे में कवि कुमार विश्वास ने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी कर लोगों को इस वायरस से बचने के उपाय बता रहे हैं.
उन्होंने कहा है भारत के लोगों ने कई लड़ाईंयां लड़ी हैं और जीती है. ये बड़ी लड़ाई नहीं है सब साथ मिलकर सावधानी बरतेंगे तो कोरोना वायरस से जीत जाएंगे.
वीडियो में उन्होंने कहा है कि ये बीमारी हवा में ट्रैवल नहीं करती. इस बीमारी को फैलने के लिए लोगों का आपस में मिलना जरूरी होता है, जिससे बचने की सलाह उन्होंने दी है. उन्होंने 15-20 सैकेंड तक हाथ धोने की बात कही है. साथ ही अगर सर्दी, खांसी जैसी बीमारी हो तो अपने आप को आइसोलेशन करने की सलाह दी है ताकि ये बीमारी समाज में न फैले.