दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IIT दिल्ली और PNB एचएफएल मिलकर बनाएंगे पीपीई किट

आईआईटी दिल्ली और पीएनबी एचएफएल ने कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर एक समझौता किया है. इसके जरिेये आईआईटी दिल्ली स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पीपीई किट तैयार करेगी और इस काम में पीएनबी एचएफएल आर्थिक रूप से अपना सहयोग देगी.

iit delhi making ppe kit
IIT दिल्ली बना रहा पीपीई किट

By

Published : May 10, 2020, 11:09 AM IST

नई दिल्ली:पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. वहीं इस लड़ाई में सभी अपने-अपने स्तर पर योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में आईआईटी दिल्ली स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीपीई किट तैयार कर रहा है जिसमें अब उसे आर्थिक रूप से पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड( पीएनबी एचएफएल) सहयोग देगी.

IIT दिल्ली और PNB एचएफएल के बीच हुआ समझौता

बता दें कि आईआईटी दिल्ली और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के बीच एक समझौता हुआ है. वहीं इस समझौता ज्ञापन पर आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव और पीएनबी एचएफएल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नीरज व्यास ने हस्ताक्षर किए हैं. इस साझेदारी के तहत आईआईटी दिल्ली की स्टार्टअप कंपनी इटेक्स स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीपीई किट और मास्क तैयार करेगी जिसके लिए पीएनबी एचएफएल सीएसआर निधि के जरिए इस प्रोजेक्ट में योगदान देगी.

आईआईटी निदेशक ने जताई खुशी

बता दें कि आईआईटी और पीएनबी एचएफएल के बीच हुई इस साझेदारी पर आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी आईआईटी दिल्ली के स्टार्टअप कंपनी इटेक्स कवच मास्क तैयार कर चुकी है. अब यह कंपनी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पीपीई किट तैयार करेगी.

'सबको एकजुट होने की जरूरत'

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन है. ऐसे में जरूरी है कि सभी पब्लिक और प्राइवेट स्टेकहोल्डर एकजुट होकर एक दूसरे की सहायता करें जिससे इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि पीएनबी एचएफएल के साथ हुए इस समझौते से हम राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दे सकेंगे और हम अपने फ्रंटलाइन वॉरियर्स की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकेंगे, जो खुद को खतरे में डालकर हमारे जीवन की रक्षा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details