नई दिल्ली: पंजाब एंड महाराष्ट्र को- ऑपरेटिव बैंक पर लगे घोटाले के आरोप के बाद जहां पूरे देश में खाताधारकों में रोष देखा जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को राजधानी दिल्ली के अमर कॉलोनी में भी प्रदर्शन देखने को मिला. पीएमसी बैंक खाताधारकों ने अपनी मांगों को लेकर बैंक के सामने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
'केंद्र सरकार हमारी मांगों पर डाल रही पर्दा'
खाताधारकों ने कहा कि हम लोगों ने अपनी पाई-पाई जोड़ कर बैंक में अपना पैसा जमा किए. लेकिन घोटाले के बाद इस तरीके से इस पूरे मामले पर राजनीति हो रही है, वह बिल्कुल ही गलत है. इसलिए जरूरी है कि केंद्र सरकार हमारी मांगों पर ध्यान दें और हमारे जो पैसे बैंक में जमा है, वह वापस कराए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी हमारी मांगों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है. लेकिन हम अपनी मेहनत की कमाई को लेकर रहेंगे.