नई दिल्ली: गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां जाने वाले (PM Narendra Modi visit to Morbi) हैं. वे हादसे में घायल परिजनों और लोगों से मुलाकात करेंगे. साथ ही जिन्होंने अपनों को खो दिया है उनसे भी मुलाकात कर उनकी दुख को बांटने की कोशिश करेंगे.
इस बीच मंगलवार सुबह दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कुछ तस्वीरें जारी कर उन तस्वीरों को मोरबी के जिला अस्पताल का बताया है. इन तस्वीरों में रंग रोगन होते हुए दिखाई दे रहा है. टाइल्स आदि ठीक किए जा रहे हैं. इसको लेकर आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया है कि, "किसी के घर में मृत्यु हो जाए, तो रंगाई पुताई करवाता है? अस्पताल के अंदर 134 लाशें पड़ी हैं और हॉस्पिटल की रंगाई पुताई का काम चल रहा है."
अपने विधायक सौरभ भारद्वाज के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस पर कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने भी लिखा है कि, "27 साल में भाजपा ने सरकारी अस्पतालों में कोई काम नहीं किया. आज प्रधानमंत्री जी के दौरे के समय देश गुजरात के अस्पतालों का सच. 27 साल की भाजपा की नाकामी का सच न देख ले, इसलिए लाशों के बीच, मातम के माहौल में भी रंगाई पुताई की जा रही है. बेहद शर्मनाक है ये सब."