नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की पहली रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाएंगे. दिल्ली-मेरठ के बीच शुरू होने वाली इस रैपिड रेल को 'नमो भारत' नाम दिया गया है. इसकी शुरुआत होने से लोगों को वर्ल्ड क्लास यात्रा का अनुभव मिलेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि नमो भारत शुरू होने के बाद लोगों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.
गाजियाबाद के कई रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्ट: प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए 20 अक्टूबर को गाजियाबाद के कई रास्तों पर रूट डायवर्ट रहेगा. बकायदा इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. यातायात विभाग ने कई रूटों पर डायवर्जन किया है.
नया ट्रैफिक रूट...
- 20 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से पीएम के कार्यक्रम की समाप्ति तक हिंडन एयर फोर्स गोल चक्कर से मोहन नगर होते हुए साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
- थाना लिंक रोड रेडलाइट से साहिबाबाद रपिडैक्स स्टेशन एवं जनसभा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
- मेरठ की ओर से गाजियाबाद की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी, मध्यम व्यवसायिक वाहन (जनसभा आने वाले वाहनों को छोड़कर) दुहाई पेरीफेरल से गाजियाबाद की ओर नहीं आ सकेंगे.
- सीआईएसएफ रोड इंदिरापुरम से साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन एवं जनसभा की आने वाले वाहनों को छोड़कर शेष सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
इस रूट पर दौड़ेगी नमो भारत:अभी नमो भारत का साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच संचालन होगा. इस सेक्शन पर पांच स्टेशन है, जिनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल है. नमो भारत सुबह 6 बजे से रात 11 बजे के बीच चलेगी. वहीं, अंतिम ट्रेन रात 11 बजे प्रस्थान करेगी. शुरुआत में हर 15 मिनट में एक ट्रेन उपलब्ध होगी.