दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आयुष्मान भारत योजना की प्रथम लाभार्थी को पीएम आज दिल्ली में करेंगे सम्मानित - आयुष्मान भारत योजना को लेकर दिल्ली में कार्यक्रम

पीएम मोदी आज दिल्ली में करनाल की आयुष्मान बेबी करिश्मा को सम्मानित करेंगे. करिश्मा आयुष्मान योजना की प्रथम लाभार्थी बेबी करिश्मा है.

आयुष्मान योजना की प्रथम लाभार्थी बेबी करिश्मा , etv bharat

By

Published : Sep 29, 2019, 1:07 PM IST

नई दिल्ली/करनाल: आयुष्मान भारत योजना के एक साल पूरे होने पर आज दिल्ली में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में आयुष्मान योजना की प्रथम लाभार्थी बेबी करिश्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सम्मानित करेंगे.

पीएम मोदी बेबी करिश्मा को करेंगे सम्मानित

करिश्मा बनी पहली लाभार्थी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने इस योजना को पिछले साल सितंबर को लागू किया था. इस योजना के तहत परिवार को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. इस योजना की प्रथम लाभार्थी करनाल की बेबी करिश्मा बनी थी, जिसका जन्म कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुआ था.

'लड़कियों को मत समझो बोझ'
करिश्मा की मां मौसमी ने बताया कि 17 अगस्त को उनकी बेटी करिश्मा का जन्म हुआ, जिसका पूरा खर्च इस योजना के तहत सरकार द्वारा वहन किया गया. उन्होंने इस योजना के तहत चयन होने पर खुशी जताते हुए गरीब लोगों के लिए अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाने की मांग की, ताकि गरीब जनता का और भी भला हो. इसके साथ ही लोगों से अपील करते हुए मौसमी ने कहा कि लड़की को कभी बोझ नहीं समझना चाहिए. लड़कियां भी बेटों के समान हर काम कर सकती हैं.

'सम्मान पर खुशी और गर्व है'
वहीं करिश्मा के मामा ने बताया कि उन्हें बहुत गर्व और खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी उनकी बच्ची को सम्मानित करेंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है. ये योजना हर गरीब व्यक्ति के लिए वरदान है और इससे लाखों लोगों को नया जीवन मिला है.

ये भी पढ़ें:महम से कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी का बयान, 'कांग्रेस लेकर आएगी 80 सीटें'

ABOUT THE AUTHOR

...view details