नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में साल 2022 में शुरू हुआ शताब्दी समारोह अब समापन की ओर बढ़ रहा है. विश्वविद्यालय के खेल परिसर में 30 जून को शताब्दी समारोह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. उनके साथ शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश सिंह करेंगे.
समापन समारोह को लेकर खेल परिसर में तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसके तहत खेल परिसर के बाहर बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं और जगह जगह पौधरोपण का भी काम किया जा रहा है. वहीं, अंदर एक भव्य स्टेज बनाया गया है, जहां से कार्यक्रम का संचालन होगा. इसी मंच से पीएम मोदी डीयू के छात्रों और प्रोफेसरों को संबोधित करेंगे. फिलहाल यहां 30 जून को होने वाले कार्यक्रम की छात्रों द्वारा रिहर्सल की जा रही है. इन सब के अलावा यहां सुरक्षा के लिए पुलिस के अलावा अन्य फोर्स भी तैनात की गई है. कार्यक्रम स्थल पर बिना आई कार्ड कि किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.