दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केसरिया हुआ रामलीला मैदान! कल गरजेंगे PM नरेंद्र मोदी - new delhi delhi

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने रामलीला मैदान में होने वाली की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने इसे विजय संकल्प रैली का नाम दिया है. बीजेपी का दावा है कि इस रैली में बड़ी तादाद में लोग पहुंचेंगे.

केसरिया हुआ रामलीला मैदान! कल गरजेंगे PM नरेंद्र मोदी

By

Published : May 7, 2019, 5:53 PM IST

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार 8 मई को दिल्ली के रामलीला मैदान में मेगा रैली को संबोधित करेंगे, इस रैली के लिए पार्टी की ओर से ताबड़तोड़ तैयारियां चल रही है. माना जा रहा है इस रैली के जरिए पीएम दिल्ली में बीजेपी के सातों प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. रैली को नाम दिया गया है विजय संकल्प रैली.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने रामलीला मैदान में होने वाली की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने इसे विजय संकल्प रैली का नाम दिया है. बीजेपी का दावा है कि इस रैली में बड़ी तादाद में लोग पहुंचेंगे.

विजय गोयल ने कहा कि रामलीला मैदान में रैली को सफल बनाने के लिए हर इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा मैदान के बाहर भी कई जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी. ताकि जो लोग अंदर नहीं आ पाए, वो बाहर से ही प्रधानमंत्री को सुन सके.

विजय गोयल ने ये भी कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है, विपक्ष में चाहे कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी ये बौखलाहट में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. लेकिन सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कल जवाब मिल जाएगा.

केसरिया हुआ रामलीला मैदान! कल गरजेंगे PM नरेंद्र मोदी

बुधवार शाम 6 बजे आयोजित विजय संकल्प रैली में लोगों के पहुंचने के लिए भी खासे इंतजाम किए गए हैं. इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह वसंत कुंज और रोहिणी के जापानी पार्क में रैली को संबोधित कर चुके हैं, तो केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क में रैली कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी मनोज तिवारी और पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी गौतम गंभीर के समर्थन में वोट की अपील की थी.

केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने तैयारियों का जायजा लिया

प्रधानमंत्री की रैली के लिए बीजेपी ने 1 मई से 10 मई तक 10 दिनों तक के लिए रामलीला मैदान को बुक कर लिया है. पार्टी की रणनीति है कि बुधवार को सातों प्रत्याशी मंच पर होंगे और उनके सब के लिए एक साथ प्रधानमंत्री दिल्ली की जनता से वोट की अपील करेंगे.

दिल्ली में 12 मई को होने वाले मतदान के लिए 10 मई की शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद अगले दिन दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता सनी देओल भी चुनाव प्रचार करेंगे और सातों प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details