नई दिल्लीः दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में Officiating Nursing Supretendent के पद पर तैनात रेखा रानी 35 सालों से स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी हुई है. रेखा रानी को स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया है. रेखा रानी बताती हैं कि आज उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि नर्सिंग प्रोफेशन से जुड़ी एक महिला को न्योता भेजा गया है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब स्वतंत्रता दिवस समारोह में सफदरजंग अस्पताल से किसी महिला को बुलाया गया है.
रेखा रानी बताती हैं कि कोरोना काल नर्सिंग प्रोफेशनेल्स के लिए बेहद चुनौती पूर्ण रहा. कई ऐसे मौके भी देखने को मिले जब अपनों ने साथ छोड़ दिया तो उस वक्त नर्सिंग प्रोफेशन के लोगों ने न सिर्फ सहारा दिया बल्कि हौसला भी दिया. कई लोगों का तो अंतिम संस्कार तक हमने कराया. कोरोना काल के दौरान जब अस्पताल आने जाने में दिक्कत हुई तो रेखा रानी ने चार महीने के लिए अस्पताल को ही अपना घर बना लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से देश को समय से वैक्सीन में जैसे कि आज हमारे देश के लोग सुरक्षित हैं.
रेखा रानी बताती हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री की ओर से उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नहीं होता भेजा जाएगा. यह आज सिर्फ मेरा नहीं बल्कि नर्सिंग प्रोफेशन से जुड़े हर एक स्वास्थकर्मी का सम्मान है. जब काम को सराहा जाता है तो बहुत मोटिवेशन मिलता है.